न्यायालय के समक्ष पेश कर 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया जेल
रोशन सिंह की हत्या के बाद अभियुक्त शशांक बन गया था सुबोध सिंह गैंग का सक्रिय सदस्य
देहरादून। रिलांयस ज्वैलरी शोरूम डकैती प्रकरण में दून पुलिस ने घटना के मास्टरमाइंड शशांक सिंह उर्फ सोनू राजपूत को पटना के बेऊर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार करने के बाद पटना न्यायालय में पेश किया। न्यायालय के आदेश पर अभियुक्त शशांक को ट्रांजिट रिमांड पर देहरादून लाया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के अनुसार पूछताछ में अभियुक्त शशांक ने बताया कि सुबोध तथा उसके द्वारा ही देहरादून में रिलांयस ज्वैलरी शोरूम में लूट की योजना बनाई गयी थी। घटना को अजांम देने के लिए प्रिंस कुमार, अखिलेश उर्फ अभिषेक, विक्रम कुशवाहा, राहुल तथा अविनाश को देहरादून भेजा गया था। अभियुक्त शशांक से घटना में लूटी गई ज्वैलरी के सम्बंध में अहम जानकारियां प्राप्त हुई है, जिस पर कार्यवाही की जा रही है।
अभियुक्त शशांक ने पुलिस को बताया कि सुबोध तथा अपने अन्य साथियों के साथ वर्ष 2016 में बैरकपुर पश्चिम बंगाल में मन्नापुरम गोल्ड शॉप में 28 किलो सोने तथा वर्ष 2017 में आसनसोल पश्चिम बंगाल में मुथूट फाईनेंस ब्रांच में 55 किलो सोने की डकैती की घटना को अजांम दिया था। पुलिस के अनुसार अभियुक्तों द्वारा विशाखापटनम् में भी लूट की योजना बनाई । पर घटना से पूर्व ही अभियुक्त शशांक को उसके 03 अन्य साथियों के साथ पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया था। उक्त घटना में सुबोध सिंह व उनके 02 अन्य साथी मौके से फरार होने में सफल रहे। पुलिस का कहना है कि अभियुक्त शशांक ने लूट की प्रत्येक घटना के साथ ही अपने माल के बारे में जानकारी दी। जिस सम्बंध में कार्यवाही की जा रही है।
अभियुक्त शशांक व सुबोध, राजीव कुमार सिंह उर्फ पुल्लु सिंह उर्फ सरदार द्वारा ही गुजरात के मेहसाणा में डकैती की योजना बनायी गई थी। घटना की रैकी के लिए अपने गैंग के 02 सदस्यों अनिल सोनी तथा विकास कुमार को भेजा गया था। पर दून पुलिस के इनपुट पर गुजरात पुलिस तथा दून पुलिस की टीमों द्वारा घटना से पूर्व ही अभियुक्त विकास कुमार को गिरफ्तार कर योजना को विफल कर दिया। अभियुक्त शशांक सिंह उर्फ सोनू राजपूत पुत्र धनंजय कुमार, निवासी सोनापुर थाना सिमरी, बगथ्यारपुर, जिला सहरसा बिहार, उम्र-25 वर्ष का लंबा आपराधिक इतिहास है। उसके खिलाफ विभिन्न राज्यों महाऱाष्ट्र, बिहार, पश्चिम बंगाल में लूट, डकैती सहित कई संगीन आपराधिक घटनाओं में मुकदमे दर्ज हैं।