‘ग्रीन चैनल पेमेंट से जुड़ेंगे योजना में संबद्ध अस्पताल
पोर्टल पर कुल खर्च का दावा करते ही तत्काल होगा 50 प्रतिशत भुगतान
देहरादून: आयुष्मान योजना के तहत मरीजों का बेहतर ढंग से उपचार करने वाले अस्पतालों को सरकार 50 प्रतिशत अग्रिम भुगतान देगी। मरीज का इलाज करने के बाद पोर्टल पर खर्च की गई धनराशि का दावा करने पर उन्हें तत्काल भुगतान कर दिया जाएगा। शेष धनराशि जांच की औपचारिकता पूरी करने के बाद की जाएगी। उत्तराखंड में ग्रीन चैनल पेमेंट योजना के तहत बेहतर प्रदर्शन करने वाले निजी अस्पतालों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से यह शुरुआत की जा रही है।
कायाकल्प सम्मान समारोह में स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ग्रीन चैनल पेमेंट से वही अस्पताल जुड़ेंगे, जिनका ट्रैक रिकार्ड अच्छा है। इसके तहत यह सुनिश्चित किया जाएगा कि ऐसे अस्पताल जहां लाभार्थियों को किसी तरह की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ता, वह तय नियमों का पालन करते हैं और क्लेम में किसी तरह की गड़बड़ी नहीं है को इस योजना का लाभ मिले। इससे उन्हें फंड की दिक्कत नहीं रहेगी और वह आगे और बेहतर ढंग से काम करने के लिए प्रेरित होंगे।
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि यदि किसी अस्पताल का दावा झूठा निकलता है तो उसके शेष 50 प्रतिशत धनराशि में से राशि काट ली जाएगी। यदि फिर भी रकम ज्यादा है तो उस अस्पताल की क्लेम अदायगी से धनराशि वसूली जाएगी। साथ ही उन्हें ग्रीन चैनल पेमेंट सिस्टम से भी बाहर दिया जाएगा।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) की ओर से क्लेम भुगतान के लिए 15 दिन का मानक निर्धारित है। पर उत्तराखंड में सात दिन के भीतर अस्पतालों को क्लेम का भुगतान किया जा रहा है। अस्पताल मरीज के इलाज पर आने वाले खर्च का क्लेम राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण को भेजते हैं। प्राधिकरण की ओर से क्लेम का आडिट किया जाता है। जिसके बाद अस्पतालों को भुगतान किया जाता है।