देहरादून। हाथीखाना चौक रायपुर में एक व्यक्ति के पैर पर गोली मारने वाले व्यक्ति और मारपीट में शामिल पांच व्यक्तियों को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। साथ ही मौके पर उपद्रव करने वाले 3 व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया है।
देहरादून में अराजक तत्वों व माहोल खराब करने वालों के विरूद्ध एसएसपी ने सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में दून का माहौल खराब करने वालों को बक्शा नहीं जाएगा। ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन लिया जाएगा।
पुलिस कन्ट्रोल रूम के माध्यम से थाना रायपुर को सूचना मिली कि हाथीखाना चौक रायपुर में एक व्यक्ति के पैर पर किसी व्यक्ति ने गोली मार दी है जो उपचार हेतु कैलाश अस्पताल भर्ती है । सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा संबंधित अधिकारियों को घटना में सम्मिलित अभियुक्तगण की तत्काल गिरफ्तारी कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये ।
जिस पर तत्काल क्षेत्राधिकारी डोईवाला व थानाध्यक्ष रायपुर द्वारा कैलाश अस्पताल पहुंचकर पीडित दीपक कुमार जिसके पैर पर गोली लगी थी व घायल जीतू जिसके सर पर चोट लगी थी से पूछताछ कर जानकारी प्राप्त की। पीड़ित दीपक द्वारा बताया गया कि 24 दिसंबर को चार व्यक्ति शशांक नेगी, अनुज रावत, प्रांजल शाह व आलोक पटवाल कार से राजपुर क्षेत्र से बियर पीकर हाथीखाना चौक रायपुर क्षेत्र में रात में पहुंचे। हाथीखाना चौक से इन्होंने चार बियर और ली। इसी बीच अनुज रावत और वहां मौजूद रिंकू सिंह के बीच झड़प हो गई। इस बात पर दो पक्षों में भिड़ंत हो गई। इसी बीच लाइसेंसी पिस्टल से एक व्यक्ति ने गोली चला दी। गोली दीपक के पैर में लगी। जिसका इलाज अभी कैलाश अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर गोली चलाने वाले अभियुक्त राज किशोर मौर्य व अन्य शशांक, अनूज रावत, प्रांजल शाह व आलोक पटवाल को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त राज किशोर मौर्य के निशानदेही पर उसके लाईसेंसी पिस्टल मय जिन्दा कारतूस व खोखा कारतूस बरामद किये गये । मौके पर उपद्रव करने वाले अन्य तीन व्यक्तियों रिंकू सिंह, वैभव व मनोज कुमार को भी गिरफ्तार किया गया