देहरादून। एटीएम व रीसाइक्लर मशीनो में धोखाधडी कर आम जनमानस की मेहनत की कमाई का गबन करने वाले 3 वांछित अभियुक्तों को थाना पटेलनगर पुलिस ने रायबरेली उत्तर प्रदेश से किया गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से गबन की गई 04 लाख रू0 की धनराशि बरामद की है। ये तीनों विभिन्न बैंको के एटीम/रीसाइक्लर मशीनो में पैसा जमा करने वाली कम्पनी में कार्यरत थे।
14-12-2023 को वादी सुधाकर ढौंडियाल शाखा प्रबन्धक सी0एम0एस0 इन्फोसिस लि0 14 सी इन्द्रप्रस्थ नियर अम्बीवाला गुरुद्वारा थाना नेहरु कालोनी देहरादून द्वारा एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि हमारी कम्पनी *सी0एम0एस0 इन्फोसिस सिस्टम लि0 विभिन्न बैंको के ए0टी0एम0 व रिसाईक्लर मे पैसा निकालने व जमा करने का काम* करती है। बैंक मे काम करने वाले *परवीन मौर्य, शिवम, गौरव कुमार, ऋषभ की मित्रता मनोज यादव, अंकित यादव , अजय प्रताप सिह निवासीगण उमरी थाना जगतपुर जिला रायबरेली से थी। उपरोक्त सभी व्यक्ति आपस मे मिलते जुलते रहते थे। इन सभी के द्वारा आपराधिक षडयन्त्र करके अनुचित लाभ प्राप्त करने हेतु बैंक ऑफ बडोदा पटेलनगर से अलग-अलग तिथियो मे कुल 49,88,400/-रु0 रिसाईक्लर मशीन से चोरी करके गबन कर लिये है। इस सूचना पर थाना पटेलनगर में परवीन मौर्य आदि के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया ।
प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी तथा धनराशि की यथाशीघ्र बरामदगी हेतु पुलिस टीम गठित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। गठित पुलिस टीम द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए अभियुक्तगणो के छिपने के सभी सम्भावित ठिकानो पर दबिश दी गई। जिसके क्रम मे दिनांक 17-12-23 को मुखबिर के माध्यम से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा 03 अभियुक्तों 01-प्रवीण मौर्य 2-शिवम सिह व 3-अंकित यादव को *भैदपुर पुलिया के पास रायबरेली उत्तर प्रदेश* से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से धोखाधडी से गबन किये गये 4,00000/-(चार लाख रुपये) की नगदी बरामद की गई। शेष धनराशि के विषय में जानकारी करने पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा धनराशि को आपस में बांट लिया गया था तथा शेष कुछ धनराशि हमारे अन्य साथियों के पास है। गिरफ्तार अभियुक्तगणो को ट्राँजिट रिमाण्ड प्राप्त कर नियमानुसार देहरादून लाया गया, शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास जारी हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों को समय से मां0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।