*ड्रोन कैमरे की बारीक नजर-यातायात नियमों का उल्लघंन व अतिक्रमण करना पड़ रहा भारी* ।
*एसएसपी देहरादून का “फ्लाइंग हॉक” अभियान- देहरादून के यातायात व अतिक्रमण रहित सड़को की मुहिम हेतु ड्रोन कंट्रोल रूम से की जा रही निगरानी
*यातायात नियमों के उल्लघंन करने वालों के ड्रोन कैमरे की मदद से किये जा रहे हैं ताबडतोड चालान*।
*मार्गो पर अस्थाई अतिक्रमण/ठेली आदि को ड्रोन कंट्रोल रूम से निगरानी कर कराई जा रही सक्त कार्यवाही*
देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा जनपद देहरादून में यातायात के सुचारू संचालन तथा आम-जनमानस को यातायात बाधित होने से उत्पन्न होने वाली समस्याओं से बचाने हेतु ड्रोन कंट्रोल रूम की सहायता से गलत पार्किंग करने वाले वाहन चालकोें/अस्थाई अतिक्रमण/ठेली के विरूद्ध कार्यवाही करने के लिए आपरेशन “फ्लाइंग हॉक” चलाया जा रहा है।
इसमें किसी भी वाहन चालक द्वारा यातायात को बाधित किये जाने अथवा नो पार्किंग क्षेत्रों में अपना वाहन खडा करते ही ड्रोन के माध्यम से वाहन स्वामी के सम्बन्ध में सम्पूर्ण जानकारी लेकर तत्काल वाहन स्वामी से सम्पर्क कर उन्हें अपना वाहन वहां से हटाने तथा निर्धारित पार्किंग स्थलों पर पार्क करने हेतु निर्देशित किया जा रहा है।
इसके उपरान्त भी वाहन चालकों द्वारा वाहन को सुव्यवस्थित रूप से पार्क नहीं किये जाने तथा यातायात को अवरूद्ध करने की दशा में तत्काल ड्रोन कन्ट्रोल रूम के माध्यम से चालान किये जा रहे हैं।
साथ ही साथ मुख्य मार्गो मैं अस्थाई अतिक्रमण/ठेली आदि को हटाए जाने हेतु निगरानी कर ड्रोन कंट्रोल रूम द्वारा सीधे थानों को सूचित कर सख्त कार्रवाई की जा रही है।
12. Консультация юриста по налоговому праву: все, что нужно знать
адвокатская консультация адвокатская консультация .