देहरादून। उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के शुभारंभ के लिए एफआरआई पहुंच रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस ने शहरवासियों की सुविधा के लिए विक्रम व ई रिक्शा वाहनों के लिए रूट डाइवर्ट प्लान जारी किया है। आवश्यक सेवाओं के वाहनों को कहीं नहीं रोकने के निर्देश जारी किए गए हैं।
पुलिस के अनुसार 8 दिसंबर को एफआरआई में आयोजित ” उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर समिट- 2023″ के दृष्टिगत विक्रम / ई- रिक्शा वाहनों के लिए यातायात डायवर्ट प्लान निम्नवत रहेगा –
राजपुर रोड से ओरिएन्ट चौक तक आने वाले 01 नम्बर विक्रम वाहन मसूरी डायवर्जन से साईं मंदिर से कैनाल होते हुए ग्रेट वैल्यू तिराहा तक आ सकेंगे तथा वहीं से वहां वापस राजपुर की ओर जाएंगे ।
रायपुर रोड से दर्शनलाल चौक तक आने वाले 02 नम्बर विक्रम वाहनों को दर्शनलाल चौक की ओर न भेजते हुए सर्वे चौक से वापस रायपुर की ओर भेजे जायेगें।
03 नम्बर विक्रम वाहन सीएमआई तिराहा से एम0के0पी0 चौक से बुद्धा चौक से वापस इसी मार्ग से वापस रिस्पना की ओर भेजे जायेंगे ।
05, 08 नम्बर विक्रम रेलवे स्टेशन से वापस भेजे जाएंगे।
Срочный выкуп швейцарских часов – дорого и с гарантией максимальной оценки
выкуп элитных часов москва http://www.chasy-ocenka-onlain.ru/.