नासिक। एक घर के शयनकक्ष में तेंदुआ आराम से बैठा मिला। इस पर घरवालों का डर के मारे बुरा हाल हो गया। तुरंत वनाधिकारियों को बुलाया गया। वनाधिकारियों ने तेंदुआ को पिंजरे में बंद कर जंगल में छोड़ दिया। इस पर घरवालों ने राहत की सांस ली।
नासिक के एक घर में एक व्यक्ति सुबह टहलने के लिए निकला। उस समय उसकी पत्नी घर में सोई हुई थी। टहलने जाते समय वह व्यक्ति घर का दरवाजा बंद करना भूल गया। जब वह टहलकर वापस घर लौटा तो उसने देखा कि तेंदुआ मेहमानों के शयनकक्ष की अलमारी के ऊपर मुंडेर पर बैठा है। पहली नजर में उसने समझा यह शो पीस है। लेकिन जब उसकी नजर उस पर ढंग से पड़ी तो उसे पता चला कि वह तो जिंदा तेंदुआ है। वह घबरा गया, लेकिन हिम्मत दिखाते हुए उसने तुरंत शयनकक्ष का दरवाजा बंद कर वन अधिकारियों को बुलाया। संयोग से उस दिन उसकी पत्नी दूसरे कमरे में सो रही थी। जबकि वह अक्सर मुख्य शयनकक्ष में सोती रहती थी।