देहरादून। कोतवाली विकासनगर के अंतर्गत ग्राम डुमेट में दो व्यक्तियों को गोली मारने के मामले में पुलिस ने चार अभियुक्तों की घटना के 24 घंटे के भीतर गिरफ्तारी की है। पुलिस ने घटना के तुरन्त बाद अभियुक्तो की धरपकड़ को लिए पूरे जनपद में नाकेबंदी कर सघन चैकिग शुरू कर दी थी। मुख्य अभियुक्त विनीत पर लूट, डकैती, हत्या सहित कई धाराओं में आपराधिक घटनाओं के एक दर्जन से अधिक मामले अन्य राज्यों में भी दर्ज हैं।
पुलिस के अनुसार 25 नवंबर को निर्मल सिंह तोमर पुत्र भगेल सिंह ग्राम डुमेट, थाना विकासनगर द्वारा फोन के माध्यम से अवगत कराया की कुछ बदमाशों द्वारा उनके पिताजी तथा एक अन्य व्यक्ति को उनके घर के पास गोली मार दी है। प्रभारी निरीक्षक विकासनगर पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पँहुचे। घटना के सम्बन्ध में पुलिस का कहना है कि 25-11-23 को गाड़ी संख्या HR32C5735 से आये तीन व्यक्तियो की मृतक के पडोस में रहने वाली महिला छम्मो देवी पत्नी रुप सिंह से जमीन के स्वामित्व को लेकर बहस हो रही थी। इस दौरान मृतक भगेल सिंह अपने पुत्र निर्मल तथा गांव के अन्य व्यक्तियों के साथ मौके पर पँहुचे। इसी बीच गाड़ी में आए व्यक्तियो द्वारा मौके पर ग्रामीणो पर फायर कर दिया। जिसमें भगेल सिंह की मृत्यु हो गई तथा अतुल गम्भीर रुप से घायल हो गया।
इस बीच गांव के लोगों ने फायर झोंकने वाले व्यक्तियो को पकडने का प्रयास किया। जिस पर अभियुक्त अपनी कार को मौके पर छोड़ कर भाग गए। फिर कुछ ही पर एक अन्य व्यक्ति की स्कूटी लूट ली और फरार हो गये। घटना के सम्बन्ध में मृतक के पुत्र निर्मल सिंह ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई।
सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून तथा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर उपस्थित अधिकारियों से घटना के सम्बन्ध में जानकारी ली। पुलिस की त्वरित कार्रवाई तथा चैकिंग के चलते घटना में शामिल दो अभियुक्तो शुभम पुत्र सुभे राम निवासी ग्राम सकोती थाना मवाना जनपद मेरठ उम्र 24 वर्ष तथा पुनीत उर्फ विनीत पुत्र जगरेंस निवासी औरंग शाहपुर डिकी थाना मेडिकल मेरठ उम्र 28 वर्ष को रायपुर पुलिस द्वारा IT पार्क क्षेत्र से गिरफ्तार किया। अभियुक्तो की निशानदेही पर पुलिस द्वारा घटना में प्रयुक्त की गयी पिस्टल को बरामद किया गया।
पूछताछ में अभियुक्तो द्वारा रोहित पुत्र विजयराम तथा राहुल पुत्र शांति प्रसाद निवासी कालसी के कहने पर उक्त स्थान पर जमीन देखने जाने की बात बतायी गयी। पुलिस टीम द्वारा गोपनीय सूचना पर अभियुक्त रोहित तथा राहुल को जीवनगढ़ शिव ट्रैडर्स के सामने आम के बाग के पास से गिरफ्तार किया गया। घटना में शामिल एक अन्य अभियुक्त निटू निवासी बिजोपुरा मुज्फ्फरनगर फरार चल रहा है, जिसकी तलाश की जा रही है।