देहरादून फार्मेसी की पढ़ाई कर रही युवती अपने घर चिन्यालीसौड़ जा रही थी
नैनबाग। सुवाखोली-भवान नगुण मोटर मार्ग पर भवान के निकट चलती स्कूटी में आग लग गई। जिससे स्कूटी में सवार चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी की युवती की झुलसने से मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक युवती देहरादून में फार्मेसी की पढ़ाई कर रही थी।
पुलिस के अनुसार सोमवार को चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी निवासी रंजना (25 वर्षीय )देहरादून से अपनी स्कूटी संख्या यूके 07 डीबी- 8771 में घर जा रही थी। सुवाखोली-भवान नगुण मोटर मार्ग पर भवान के समीप उसकी स्कूटी में अचानक आग लग गई। थत्यूड़ के थानाध्यक्ष शांति प्रसाद चमोली के अनुसार युवती ने स्कूटी में हल्की आग लगने पर इसे सड़क किनारे खड़ा किया। इसी बीच अचानक धमाके की आवाज के साथ स्कूटी की टंकी फट गई। जिसमें युवती बुरी तरह से झुलस गई।
उन्होंने बताया कि स्थानीय निवासियों ने 108 वाहन की मदद से बुरी तरह से झुलसी हालत में युवती को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ पहुंचाया। चिकित्सकों ने युवती को मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि युवती के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। युवती देहरादून में फार्मेसी की पढ़ाई कर रही थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि हाईवे पर लगे सीसीटीवी से पता चला कि युवती ने हल्की आग लगने पर स्कूटी खुद ही सड़क किनारे खड़ी की। वह दूर भागती इससे पहले ही वह आग की चपेट में आ गई।