उत्तरकाशी। सिलक्यारा टनल के अंदर फंसे मजदूरों को निकालने के लिए ऑगर मशीन की सहायता से बड़े व्यास के एमएस पाईप डालने की तैयारी अंतिम दौर में है। कुछ ही देर में अवरुद्ध हिस्से में पाईप डालने की कार्रवाई शुरू हो जाएगी। मौके पर जरूरी साजो सामान के साथ विशेषज्ञ व इंजीनीयर्स मौजूद।
सिलक्यारा सुरंग के भू धंसाव से अवरुद्ध हिस्से में बड़े व्यास के एमएस पाइप डालकर फंसे मजदूरों को निकालने के लिए क्षैतिज ड्रिलिंग हेतु ऑगर मशीन के लिए प्लेटफार्म तैयार किया जा रहा है। 900 एमएम व्यास के पाइपों से लदे ट्रक मध्यरात्रि से ही सिलक्यारा पहुंचना शुरू हो गए थे। साथ ही टनल और सिलक्यारा के आसपास भू धंसाव की जांच के लिए विशेषज्ञ दल भी वहां पहुंच गया है। सूत्रों ने बताया कि आज से विशेषज्ञ दल भी भूगर्भीय स्थिति की जांच शुरु कर देगा।
1- 900 मिमी व्यास के पाइप। साइट पर पहुंचे.
2- ऑगर ड्रिलिंग मशीन साइट पर पहुंच गई है.
3- ऑगर मशीन के लिए प्लेटफार्म तैयार कर लिया गया है.
4- ऑगर ड्रिलिंग मशीन की स्थापना का कार्य प्रगति पर है।