देहरादून। देहरादून के राजपुर रोड में रिलायन्स ज्वैलरी शो-रूम में हुई 14 करोड रूपए मूल्य की ज्वैलरी लूट की घटना में पुलिस द्वारा चिन्हित संदिग्ध गैंग के सरगना से मुंबई के लातूर में पुलिस कस्टडी में लेकर पूछताछ की जा रही है।
पुलिस ने ज्वैलरी शो रूम लूट की घटना में शामिल अभियुक्तों की धरपकड़ हेतु विभिन्न प्रांतो को टीमें भेजी हैं। पुलिस के अनुसार चिह्नित गैंग के सरगना सुबोध कुमार द्वारा बिहार जेल के अंदर से ही अपने गैंग को आपरेट कर लूट की घटना को अंजाम दिया है। गैंग के सरगना का अपने सहयोगी गैंगो से संपर्क में रहने की जानकारी पुलिस को मिली है।
पुलिस ने बताया कि उक्त गैंग द्वारा अब तक विभिन्न प्रदेशों में कई संगीन वारदातों को अजांम दिया गया है। गैंग के सरगना सुबोध कुमार व उसके सहयोगी गैंगो के ऊपर विभिन्न राज्यों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। गैंग के सरगना सुबोध कुमार को महाराष्ट्र पुलिस द्वारा कस्टडी रिमांड पर लातूर लाया गया है। जहां दून पुलिस की टीम द्वारा अभियुक्त सुबोध से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस के अनुसार गैंग सरगना सुबोध सिंह उर्फ छोटू उर्फ दिलीप सिंह पुत्र ईश्वरी सिंह निवासी चिश्तीपुर चंडी थाना चंडी जिला नालंदा का आपराधिक इतिहास काफी लंबा है। उस पर देश के एक दर्जन से ज्यादा राज्यों में कई धाराओं में सोना लूटने, फाइनेंस कंपनी में लूट समेत कई मुकदमे दर्ज हैं।