देहरादून। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने गोवर्धन पूजा के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास में गायों की पूजा की। पूजा के दौरान उन्होंने प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि व खुशहाली की कामना की।
उधर, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी गोवर्धन पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि गोेवर्धन पूजा का त्यौहार गाय, गोवंश और प्रकृति संरक्षण की प्रेरणा देता है। भगवान श्रीकृष्ण से कामना करता हूं कि यह त्यौहार हम सभी के जीवन में खुशहाली लेकर आए।