देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लाहौल स्पीति में जवानों के साथ दिवाली मनाकर लौटने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उत्तरकाशी में निर्माणाधीन टनल में फंसे लगभग 40 मजदूरों का जीवन बचाने के लिए किए जा रहे राहत और बचाव कार्य की जानकारी ली। प्रधानमंत्री ने केंद्रीय एजेंसियों को भी राहत और बचाव कार्य में सहयोग देने के लिए निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खुद इसकी जानकारी मीडिया को एक्स पर ट्विट के जरिए दी। उन्होंने बताया कि लेपचा हिमाचल से लौटते ही प्रधानमंत्री ने फोन कर उनसे उत्तरकाशी में निर्माणाधीन टनल में फंसे मजदूरों की स्थिति और राहत और बचाव कार्यों की अद्यतन स्थिति की विस्तृत जानकारी मांगी। प्रधानमंत्री ने मजदूरों को बचाने के लिए हर संभव मदद का भरोसा दिया। साथ ही केंद्रीय एजेंसियों को राहत और बचाव कार्य में मदद के लिए निर्देशित किया।