पुलिस को चुनौती देने वाले बदमाशों को कहीं से भी खोजकर लाएँगेः एसएसपी
देहरादून। देहरादून के व्यस्ततम राजपुर रोड पर रिलायंस ज्वेलरी शो रूम में दिन दहाड़े हुए करोड़ों के जेवरात लूट घटना में पुलिस को कुछ और सुराग हाथ लगे हें। पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए घटना में प्रयोग में लाई गई दो बाइक बरामद कर ली है। एसएसपी अजय कुमार का दावा है कि पुलिस को चुनौती देने वाले बदमाशों को कहीं से भी खोज कर लाएँगे।
गुरुवार सुबह ही रिलायंस के ज्वेलरी शो रूम में हथियार बंद बदमाशों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया था। शो रुम खुलते ही कुछ हथियार बंद बदमाशों ने सिक्योरिटी गार्ड और कर्मचारियों को गन प्वाइंट पर ले लिया और फिर करीब 20 करोड़ से ज्यादा के जेवरात लेकर फरार हो गए। पुलिस के अनुसार हथियार बंद लुटेरे मास्क पहनकर आए थे। यह वारदात तब हुई जब राज्य स्थापना दिवस के मुख्य समारोह में राष्ट्रपति श्रीमति द्रौपदी मुर्मु देहरादून में मौजूद थी। उनकी सुरक्षा व्यवस्था में ही अधिकांश चौक चारोहों और शहर में पुलिस को अलर्ट मोड में रखा गया था।
पुलिस के अनुसार जब शो रुम खुला, तब वहां 11 कर्मचारी थे। उनमें अधिकांश महिलाएं थी। सभी बदमाश नकाब लगाकर आए और गन प्वाइंट पर कर्मचारियों को रखकर जेवरात समेट कर फरार हो गए। बदमाशों ने वहां की महिलाओं से ही शो केश में रखे गहनों को रखवाया। करीब आधे घंटे में उन्होंने इस वारदात को अँजाम दिया और लौटते वक्त सभी कर्मचारियों को किचन में बंद कर वहां से फरार हो गए। ये बदमाश बाइक से शो रुम में पहुंचे थे।
एसएसपी अजय कुमार ने बदमाशों की इस चुनौती को स्वीकार करते हुए चार अलग-अलग टीमों का गठन किया है। पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही तत्परता से सघन चैकिंग की गई। जिसके कारण बदमाश बाइक छोड़कर भाग गए। पुलिस के अनुसार हथियार बंद बदमाशों द्वारा प्रयोग में लाई गई मोटर साइकिल बरामद कर ली गई है। जल्द ही पूरे घटना का खुलासा करते हुए बदमाशों को कहीं से भी खोजकर लाया जाएगा।