राज्यपाल ने महाराष्ट्र की प्रगति और विकास में उत्तराखंड के लोगों के योगदान की सराहना की
मुंबई। गुरुवार (9 नवंबर) को महाराष्ट्र राजभवन में महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस की मौजूदगी में उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस मनाया गया। भारत सरकार की ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ पहल के तहत महाराष्ट्र राजभवन में उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस मनाया गया। राज्यपाल रमेश बैस ने महाराष्ट्र की प्रगति और विकास में उत्तराखंड मूल के लोगों के योगदान की सराहना की।
इस अवसर पर उत्तराखंड की समृद्ध संस्कृति और परंपराओं को दर्शाता एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। गढ़वाल भ्रातृ मंडल, हिमालय पर्वतीय संघ और कौथिग फाउंडेशन की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। राज्यपाल ने तीनों संस्थाओं के पदाधिकारियों और कलाकारों को सम्मानित किया।
मांगल गीत, पूजा नृत्य, कुमाऊंनी झोड़ा नृत्य, जौनसारी लोक नृत्य, एकल नृत्य समेत अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। राज्यपाल की सचिव (प्रभारी) श्वेता सिंघल ने स्वागत भाषण दिया जबकि राज्यपाल के परिवार के नियंत्रक अरुण आनंदकर ने धन्यवाद ज्ञापित किया।