देहरादून। डोईवाला थाना के अंतर्गत लालतप्पड़ काली मंदिर के पास एक व्यक्ति की अज्ञात वाहन से टक्कर में मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
देहरादून एसएसपी कार्यालय से मिली सूचना के अनुसार आज कंट्रोल रूम के माध्यम से कोतवाली डोईवाला को सूचना प्राप्त हुई कि लालतप्पड़ काली मंदिर के पास एक व्यक्ति को अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मार दी है। सूचना पर डोईवाला पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर घायल को 108 के माध्यम से जॉलीग्रांट अस्पताल भिजवाया गया। जहां पर डॉक्टर द्वारा उसको मृत घोषित किया गया। मृतक के पास से शिनाख्त संबंधित कोई दस्तावेज नहीं मिला है। पुलिस के अनुसार मृतक की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे है। शव को शिनाख्त हेतु मोर्चरी में रखवाया गया है।