विकासनगर क्षेत्र में मोबाईल लूट की घटना को अंजाम देने वाला अभियुक्त दून पुलिस की गिरफ्त में
अभियुक्त के कब्जे से घटना में लूटा गया मोबाइल व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद
देहरादून। स्ट्रीट क्राइम पर एसएसपी देहरादून की सख्ती से एक और घटना का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया। विकासनगर क्षेत्र में मोबाईल लूट की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के कब्जे से घटना में लूटा गया मोबाईल व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद कर ली गई है।
कोतवाली विकासनगर के अंतर्गत 1 नवंबर, 23 को वादी किशोर कुमार पुत्र श्री जगत लाल निवासी ग्राम सौन्दाड़ी थाना पुरोला जनपद उत्तरकाशी में थाना विकासनगर आकर एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि विद्यापीठ मार्ग पर अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उनका मोबाइल फोन झपट्टा मारकर छीन लिया। दाखिल तहरीर के आधार पर थाना विकासनगर पर तत्काल मुकदमा अपराध संख्या 427/23 धारा 392 भादवी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
घटना के खुलासे के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा प्रभारी निरीक्षक विकास नगर को निर्देश दिए गए। जिस पर तत्काल थाना विकास नगर पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 02/10/23 को घटना में शामिल अभियुक्त शोएब पुत्र अनवर निवासी डांडा जीवनगढ़, डाकपत्थर, थाना विकास नगर, देहरादून उम्र 22 वर्ष को घटना में प्रयुक्त मो0सा0 UK-16B-9372 व लूटे गये मोबाइल फोन के साथ पुल न0 01 विकासनगर से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह नशे का आदि है तथा उसके द्वारा नशे की पूर्ति के लिए मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। अभियुक्त को पकड़ने वाली टीम में एसएचओ कोतवाली विकासनगर संजय कुमार, उप निरीक्षक विवेक भंडारी और चंद्रशेखर नौटियाल आदि मौजूद रहे।