गोवा। गोवा में हो रहे राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के सूरज पंवार ने अपना परचम लहराया है। पहाड़ के एथलीट सूरज ने 20 किलोमीटर रेस वॉक स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतकर मेडल टैली में उत्तराखंड का खाता खोला है। सूरज ने यह रेस एक घंटा 27 मिनट और 43 सेकेंड में पूरी की है।
उत्तराखंड के सुदूर चमोली जिला निवासी 23 साल के सूरज पंवार के पास स्वयं को साबित करने का यह आखिरी चांस था। उन्होंने इस मौके को गवांया भी नहीं। सूरज को स्पर्धा में प्रतिद्वदिंयों से कडी चुनौती मिली। फिर भी 1 घंटा 27 मिनट औऱ 43 सेकेंड का समय निकालकर उन्होंने गोल्ड मेडल हासिल किया। दूसरे नंबर पर रहे सर्विसेस के सर्विन मात्र एक सेकेंड से पिछड़ गए। उन्होंने 1 घंटा, 27 मिनट और 44 सेकेंड का समय लिया। जबकि 1 घंटा 28 मिनट के समय के साथ हरजदीप सिंह को ब्रॉन्ज मेडल में संतोष करना पड़ा।
सूरज के लिए पिछला समय काफी चुनौतीपूर्ण रहा। सूरज लोअर बैक पेन की वजह से फिजियो के पास 4 महीने से इलाज करा रहे थे। जबकि उनके प्रतिद्वंदियों को प्रैक्टिस का भरपूर मौका मिला। सूरज को तो उन्हें उम्मीद नही थी कि वो कम बैक करेंगे लेकिन रिहैबिलिटेशन में गुजारे वक्त ने उन्हें बेस्ट परफॉरमेंस देने के लिए प्रेरित किया। विदित हो कि सूरज ने हांगझोउ एशियाई खेलों के लिए भी क्वालिफाई किया था, लेकिन बैक पेन के चलते उन्हें हटना पड़ा था। सूरज इससे पहले 2018 के यूथ ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीत चुके हैं। पहाड़ के मेहनती एथलीट सूरज पंवार का अगला लक्ष्य अब 2024 पेरिस ओलंपिक है। सूरज इसके लिए दिन रात मेहनत करना चाहते हैं।