पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ से कांग्रेस विधायक मयूख महर ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया है। पिथौरागढ़ की जनता को बुनियादी जरूरतों को लेकर मयूख महर ने सरकार के खिलाफ यह धरना शुरू किया है।
नैनीसैनी हवाई पट्टी से हवाई सेवा,बेस अस्पताल में चिकित्सकों की नियुक्ति, लोगों को सही स्वास्थ सुविधाएं देने,आर्मी की ओर से बंद किए गए रई, वड्डा से लगे भडकटिया, कालसिनकटिया, दौला, मर्सोली और दूसरे पारंपरिक रास्तों को खोलने समेत कई जन मुद्दों को लेकर विधायक और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डीएम ऑफिस के बाहर अनिश्चित कालीन क्रमिक धरना शुरु किया है। उन्होंने एसडीएम पिथौरागढ़ के जरिये अपना एक ज्ञापन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भेजा। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार के झूठे आश्वासन दे रही है। इसके कारण जनता परेशान है। जब तक मांग पूरी नहीं हो जाती उनका आंदोलन जारी रहेगा।