एसएसपी अजय सिंह ने टीम संग जाम वाले स्थानों में व्यवस्थाएं देखी
देहरादून। देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने देहरादून में जाम की समस्या से दूनवासियों को निजात दिलाने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं। त्योहारी सीजन में जाम की ज्यादा समस्या के हल के लिए उन्होंने आम जन से भी सुझाव मांगे हैं।
त्योहारी सीजन को देखते हुए देहरादून के सभी मार्गों में जाम से आम शहरी हलकान है। उन्हें गलियों और अन्य स़ड़कों में भी जाम से दो चार होना पड़ रहा है। रेहड़ियों और ठेली वालों के फुटपाथ और सड़कों पर खड़ी होने से यह समस्या ज्यादा हो रही है।
देहरादून की यातायात व्यवस्था का मुआयना करने निकले एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि सभी संबंधित विभागों, व्यापारियों और स्टेक होल्डर्स के साथ लेकर यातायात सुधारने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने पूरी टीम के साथ यातायात व्यवस्थाएं को जायजा लिया।
उन्होंने यातायात के दबाव वाले क्षेत्रों में यातायात के सुगम संचालन के लिए तात्कालिक रुप से किए जाने वाले प्रयासों को आम जन से भी साझा किया। मुख्य बाजारों में यातायात के दबाव को कम करने के लिए आसपास के क्षेत्रों में दो पहिया वाहनों की पार्किंग स्थल चिह्नित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने आम जन की तरह दो निजी वाहनों से शहर का भ्रमण किया। घुड़सवार पुलिस के साथ शहर में अतिक्रमण करने वालों का सामान भी जब्त किया गया। भ्रमण के दौरान उनके साथ पुलिस अधीक्षक अपराध, पुलिस अधीक्षक यातायात और नगर क्षेत्र के सभी अधिकारी भी मौजूद रहे।