देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह पिथौरागढ़ जिले के सुदूर ज्योलिंकोंग पहुंचकर मां पार्वती कुंड में गहन ध्यान लगाकर और नतमस्तक होकर पूजा अर्चना की। भगवान आदि कैलाश के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया।
धार्मिक के साथ ही स्थानीय वेशभूषा में उन्होंने वहां ध्यान मग्न होकर मां पार्वती और भगवान शिव की पूजा की। यहीं से आदि कैलाश के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया।
प्रधानमंत्री सुबह दिल्ली से इंडियन एयर फोर्स के हेलीकाप्टर से उत्तराखंड के लिए रवाना हुए। सुबह 6 बजे त्रिशुल एयर बेस बरेली पहुंचे। यहां पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनका स्वागत किया। वहां करीब 8 मिनट रुकने के बाद हेलीकाप्टर से ज्योलिंकोंग के लिए रवाना हुए। पार्वती कुंड में उन्होंने नतमस्तक और गहन ध्यान मुद्रा में पूजा अर्चना की। यहीं से उन्होंने आदि कैलाश के दर्शन किए और विश्व कल्याण की कामना के साथ आशीर्वाद लिया।