देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर से उत्तराखंड के विकास और जन-जन के कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता जताई है। उन्होंने एक्स पर कहा कि हमारी सरकार राज्य के तेजी से विकास और जन कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा कि इसे और गति देने के लिए वो् पिथौरागढ़ में कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। यहां के गूंजी गांव में लोगों से संवाद का भी उन्हें सुअवसर मिलेगा। अपने इस दौरे में आध्यामिक महत्व के पार्वती कुंड और जागेश्वर धाम में दर्शन और पूजन की भी उत्सुकता से प्रतीक्षा है।
मोदी के दौरे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पर कहा कि प्रदेशवासियों की ओर से प्रधानमंत्री के देवभूमि आगमन पर हार्दिक स्वागत और अभिनंदन करता हूं। धामी बोले, आपके कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में प्रदेश में हर क्षेत्र में विकास हो रहा है। धार्मिक और आध्यामिक के साथ ही साहसिक पर्यटन को नया आयाम मिल रहा है। आपके विजन के अनुरूप हमारी सरकार राज्य के सर्वागीण विकास और सर्व स्पर्शी विकास के लिए प्रयासरत है। उत्तराखंड के प्रति विशेष लगाव के लिए आपका सहृदय आभार।