देहरादून। भारतीय वानिकी अनुसंधान व शिक्षा परिषद में हिंदी पखवाडा समापन समारोह में हिंदी में उत्कृष्ठ कार्य वालों को सम्मानित किया गया।
परिषद के महानिदेशक अरुण सिंह रावत ने यह पुरस्कार प्रदान किए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि संस्थान में हिंदी में कामकाज में काफी बढ़ोत्तरी हुई है। सभी संस्थानों ने राजभाषा के तय लक्ष्यों को हासिल कर लिया है। यह हमारा लक्ष्य ही नहीं नैतिक दायित्व भी है कि हम हिंदी में काम करें। इस अवसर पर परिषद के संस्थानों को पुरस्कार भी दिए गए। 9 प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार दिए गए।
समापन समारोह में उप महानिदेसक डा. सुधीर कुमार, सहायक महानिदेशक डा एएन सिंह, सुशांत कुमार, डा. विनयकांत मिश्रा, डा. गीता जोशी मौजूद रहे।