देहरादून। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने आज बाबा श्री केदारनाथ धाम पहुंचकर पूजा अर्चना कर प्रदेश की समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
उन्होंने कहा कि आज श्री केदारनाथ धाम पहुँचकर प्रभु केदारेश्वर का रुद्राभिषेक एवं दर्शन का सुअवसर प्राप्त हुआ। इस अवसर पर देवाधिदेव महादेव की विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना कर प्रदेश की समृद्धि एवं खुशहाली हेतु प्रार्थना की।
उन्होंने केदारनाथ धाम की यात्रा को सुगम और सुव्यवस्थित बनाने में अपना योगदान दे रहे जिला प्रशासन, पुलिस,एनडीआरएफ,एसडीआरएफ और मंदिर समिति के सभी लोगों को शाबाशी दी। उन्होंने कहा कि बाबा केदार के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को हर संभव सहायता और सुविधा उपलब्ध कराने में आप सभी का योगदान प्रशंसनीय है।